Saturday , May 4 2024
Home / MainSlide / कांग्रेस के पास न देश के लिए कोई विजन न ही कोई नीति – मोदी

कांग्रेस के पास न देश के लिए कोई विजन न ही कोई नीति – मोदी

जांजगीर 23 अप्रैल।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां कहा कि कांग्रेस के पास न देश के लिए कोई विजन है न ही कोई नीति है।

   श्री मोदी ने आज यहां एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह आत्मनिर्भर भारत की बात करते है,लोकल फॉर वोकल की बात करते हैं तो कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी का सिर फोड़ देंगे। उन्होने कहा कि जब तक मेरी माताएं- बहने मेरे साथ हैं मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। उन्होने कहा कि कांग्रेस वाले मेरे मरने की माला जपते हैं।

    उन्होने कहा कि 2014 से पहले  एक ही परिवार लोगों ने सरकार चलाई है। कांग्रेस का गरीबी से कोई लेना देना नहीं है। श्री मोदी ने कहा कि बीजेपी जो कहती है उसे पूरा करती है।मेरे लिए आप ही मेरा परिवार हो। उन्होने लोगो को विश्वास दिलाया कि मुफ्त राशन योजना आने वाले पांच सालों तक चलती रहेगी। उन्होने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल नही होने पर कांग्रेस को आड़े हाथो लिया।           

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है| हमारी प्राथमिकता गरीब, युवा, महिला और किसानों का कल्याण है| कांग्रेस ने 60 साल तक गरीबी हटाओ का नारा दिया और अपने नेताओं के जेब भरते रहे, झूठा वादा किया| लेकिन मोदी ने झूठा सपना नहीं दिखाया बल्कि गरीबी में जी रहे 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला| हमारी नीयत सही थी, इसलिए नतीजे भी सही मिले| हमारा 10 साल का ट्रैक रिकार्ड है, हम जो कहते हैं उसे करने में कोई कमी नहीं छोड़ते|