Saturday , October 4 2025

एलटीटीई पर प्रतिबंध पांच वर्ष और बढ़ा

नई दिल्ली 14मई।केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम(एलटीटीई) पर लगा प्रतिबंध अगले पांच साल के लिए बढ़ा दिया है।

मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून 1967 के प्रावधानों के तहत  एलटीटीई को गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया है।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 1991 में हत्या के बाद भारत ने इस संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था।