दुबई 17मई।दुबई में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से तीन मील दक्षिण एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान में सवार चार लोग मारे गए हैं। इनमें ब्रिटेन के तीन और दक्षिण अफ्रीका का एक नागरिक था।
दुबई के सामान्य नागर विमानन प्राधिकरण(जीसीएए) ने कल रात यह जानकारी दी। इस दुर्घटना में विमान में सवार चालक दल के सभी चार सदस्यों की मौत हो गई।
जीसीएए के अनुसार, दुबई में विमानों की आवाजाही सामान्य है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।