Saturday , May 18 2024
Home / MainSlide / सौमित्र और साध्वी को निलंबन नोटिस दिखावा मात्र- त्रिवेदी

सौमित्र और साध्वी को निलंबन नोटिस दिखावा मात्र- त्रिवेदी

रायपुर 17 मई।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने सौमित्र और साध्वी के शर्मनाक बयानों की कड़ी निंदा करते हुये कहा है कि उनका निलंबन नोटिस दिखावा मात्र हैं।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि महात्मा गांधी और गोडसे को लेकर दिये गये इन बयानों से भाजपा का दोहरा-तिहरा चरित्र बेनकाब हो गया है। इन बयानों के लिये मोदी और शाह देश से माफी मांगे। सौमित्र और साध्वी को भाजपा का निलंबन नोटिस दिखावा मात्र है। भाजपा में हिम्मत है तो इन नेताओं को पार्टी से निकाल बाहर करें।

उन्होने कहा कि यह गांधीजी की ही ताकत है जो 5 साल तक प्रेस से बचने वाले मोदी को भी मजबूर होकर आज प्रेस कान्फ्रेंस करना पड़ा। आज की पत्रकारवार्ता में मोदी जी ने एक भी सवाल का उत्तर नहीं दिये, मोदी जी के पास कोई जवाब ही नहीं है, वो कहां से उत्तर देंगे। अगर चुनाव नहीं होते तो भाजपा साध्वी और अनिल सौमित्र के साथ खड़ी होती।