Friday , January 16 2026

भारत ने अमरीका के साथ एच-वन-बी वीज़ा प्रतिबंधों पर जताई चिंता

नई दिल्ली 26 दिसम्बर।भारत ने अमरीका के साथ एच-वन-बी वीज़ा प्रतिबंधों पर चिंता व्‍यक्‍त की है।इससे भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज यहां कहा कि सरकार को  भारतीय नागरिकों से कई शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने नई दिल्ली और वॉशिंगटन में अमरीकी अधिकारियों से इस बारे में बात की है। भारत ने बांग्‍लादेश में हिन्‍दू युवक की हत्‍या की निंदा करते हुए इसे गंभीर मामला बताया है। प्रवक्ता ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर ज़्यादती पर भी गहरी चिंता व्यक्त की।

    बांग्लादेश में आगामी चुनावों पर प्रवक्ता ने कहा कि भारत, बांग्लादेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और सहभागी चुनावों का समर्थन करता है। भारत-अमरीका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर, प्रवक्‍ता ने कहा कि भारत और अमरीका दोनों एक निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को पूरा करने के लिए लगातार बातचीत कर रहे हैं। कनाडा में भारतीय छात्र की मौत पर, श्री जायसवाल ने कहा कि भारतीय अधिकारी उसके परिवार के संपर्क में हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि भारत भगोड़े अपराधियों को स्‍वदेश लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।