Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जम्मू्-कश्मीेर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये

जम्मू्-कश्मीेर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये

श्रीनगर 18मई।जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपोरा इलाके में आज तड़के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये।   पंज़गाम में सुरक्षाबलों के तलाशी अभियान और घेराबंदी के बाद गोलीबारी शुरू हुई। इस गांव में छिपे आतंकियों ने सैनिकों पर गोलियां चलाईं।

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि..इस इलाके में एक या दो आतंकवादी छिपे हैं।उन्होने बताया कि..त्राल एरिया में वहां पर इनकाउंटर अरली मॉर्निंग शुरू हुआ था। इसमें तीन मिलिटेंट होने की इत्तला थी, जिसमें अभी तक दो मिलिटेंट मारे गए हैं और दोनों की डेड बॉडी मिल गई है। इसमें एक की पहचान भी हो गई है शौकत अहमद डार करके मिलिटेंड है, जो उस एरिया का हिज्बुल मुजाहिदिन का कमांडर है और बड़ा खूंखार आतंकी है। इसने बहुत सारी आतंकवादी गतिविधियां उस एरिया में करी हैं और लोगों को बहुत नुकसान पहुंचाया है..।

उन्होने बताया कि दूसरा ऑपरेशन इस वक्त अनंतनाग जिले में चल रहा है। उसमें भी खास इत्तिला पर यह ऑपरेशन लांच किया गया था। वहां पर कुछ मिलिटेंड के छिपे होने की इत्तिला है।