Saturday , July 27 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार गोविंद लाल वोरा का निधन

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार गोविंद लाल वोरा का निधन

रायपुर 14 मई।छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक अमृत संदेश के प्रधान सम्पादक गोविन्द वोरा का कल रात दिल्ली में निधन हो गया।

श्री वोरा कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे।उन्हे इलाज के लिए दिल्ली के फोर्टिंस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां कल देर रात उनका निधन हो गया।दिल्ली से आज उनका पार्थिव शरीर रायपुर लाया गया,और राजधानी के मारवाड़ी श्मशान गृह में उनकी अन्त्येष्टि कर दी गई।इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा.चरणदास महंत,सासंद रमेश बैस,ताम्रध्वज साहू राज्यसभा सदस्य पी.एल.पुनिया विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में पत्रकार तथा सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद थे।

कांग्रेस कोषाध्यक्ष एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के भाई स्वं श्री वोरा का जन्म मार्च 1932 में हुआ था।उन्होने हिंदी और अंग्रेजी के प्रांतीय राष्ट्रीय समाचार पत्रों तथा एजेंसियों के साथ आकाशवाणी संवाददाता के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया।उऩ्होने पत्रकारिता अध्ययन के लिए विदेश यात्रा की।पत्रकारिता के साथ सामाजिक सरोकारों को पूर्ण करते हुए अंतरराष्ट्रीय रोटरी मध्यप्रदेश उड़ीसा छत्तीसगढ़ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रहे।स्वं वोरा के परिवार में दो पुत्र एवं तीन पुत्रियों के पिता थे।