Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / लोकसभा चुनाव के कल होने वाले आखिरी चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी

लोकसभा चुनाव के कल होने वाले आखिरी चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी

नई दिल्ली 18मई।लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस चरण में सात राज्‍यों और एक केन्‍द्र शासित प्रदेश के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में कल वोट डाले जाएंगे। सातवें चरण में उत्‍तर प्रदेश और पंजाब में तेरह-तेरह, पश्चिम बंगाल में नौ, बिहार और मध्‍य प्रदेश में आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश की सभी चार, झारखण्‍ड में तीन और केन्‍द्रशासित चंडीगढ़ में एकमात्र संसदीय सीट के लिए मतदान होगा।

इन 59 में से 50 सीटों के लिए चुनाव प्रचार कल शाम समाप्‍त हो गया।जबकि पश्चिम बंगाल की नौ निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार को भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के आदेश पर बृहस्‍पतिवार रात दस बजे प्रचार अभियान समाप्‍त हो गया था।