Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / सीबीआई ने लालू और तेजस्वी को किया तलब

सीबीआई ने लालू और तेजस्वी को किया तलब

नई दिल्ली 07सितम्बर।केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई)ने पूर्व रेलमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव को कथित आई आर सी टी सी होटल घोटाले में तलब किया है।

सीबीआई ने श्री लालू प्रसाद यादव को सोमवार 11 सितम्बर को और उनके पुत्र तेजस्वी को अगले दिन 12 सितम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया है।

गत पांच जुलाई को सीबीआई ने रांची और पुरी में आई आर सी टी सी होटलों के रखरखाव के लिए निविदा मंजूरी करने में अनियमितताओं के सिलसिले में श्री यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था।

इस मामले में मेसर्स सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विजय और विनय कोचर, आई आर सी टी सी के तत्कालीन प्रबंध निदेशक पी. के. गोयल, लालू के खास सहयोगी प्रेमचंद गुप्ता, सरला गुप्ता और अन्य के खिलाफ भी मामाला दर्ज किया है।

जांच एजेंसी पटना, नई दिल्ली, रांची और गुड़गांव में लालू और उनके परिवार के सदस्यों से संबद्ध 12 स्थानों पर छापे भी मार चुकी है।