Friday , October 3 2025

तीन माह से 40% महिलाओं को नहीं मिला महतारी वंदन योजना का लाभ: दीपक बैज

रायपुर, 20 सितंबर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया हैं कि राज्य में पिछले तीन महीनों से लगभग 40 प्रतिशत महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि नहीं मिल रही है। साथ ही, हजारों महिलाओं को “अपात्र” घोषित कर लाभार्थियों की सूची से बाहर कर दिया गया है।

    श्री बैज ने आज यहां जारी बयान में दावा किया कि बस्तर के चार जिलों में करीब 4,000 महिलाओं के नाम योजना से हटा दिए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह भाजपा सरकार की सुनियोजित साजिश है, जिससे योजना में शामिल महिलाओं की संख्या को कम किया जा सके।

  “चुनाव के समय भाजपा ने सभी महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ देने का वादा किया था, लेकिन अब नियम-कानून बनाकर महिलाओं को योजना से बाहर किया जा रहा है,” — दीपक बैज

   उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा घोषित 70 लाख लाभार्थियों में से केवल 60 प्रतिशत महिलाओं के खातों में ही जुलाई, अगस्त और सितंबर माह की राशि पहुंची है। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा और बस्तर जैसे ज़िलों से भी भुगतान नहीं मिलने की शिकायतें सामने आ रही हैं।

“सवा साल तक लाभ दिया, अब अपात्र क्यों?”

  कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि जिन महिलाओं को पिछले 16 महीनों से लगातार राशि दी जा रही थी, वे अचानक कैसे अपात्र हो गईं? उन्होंने मांग की कि सरकार उन सभी महिलाओं की सूची सार्वजनिक करे, जिनके खातों में अब तक किश्त भेजी गई है।

योजना बंद होने की आशंका जताई

    श्री बैज ने यह भी दावा किया कि आने वाले महीनों में महतारी वंदन योजना बंद हो सकती है। उन्होंने भाजपा पर वादाखिलाफी और झूठे वादों का आरोप लगाते हुए कहा: “डबल इंजन की सरकार ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं के साथ धोखा किया है। 18 से 21 वर्ष की विवाहित महिलाएं पूरी तरह से ठगी गई हैं।”

   कांग्रेस ने साफ किया कि वह महिलाओं के हक की लड़ाई जारी रखेगी और सरकार को जवाबदेह बनाएगी।