रायपुर 21 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की कल घोषित प्रत्य़ाशियों की सूची से यह पुख्ता  हो गया कि राज्य की जनता को भाजपा के कुशासन से मुक्ति सुनिश्चित है।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा उम्मीदवारों की सूची पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इन घोषित उम्मीदवारों के भरोसे बमुश्किल दहाई के आंकड़ों तक पहुंच पायेगी। घोषित उम्मीदवारों में घिसे-पिटे, हारे हुए तथा जनता का भरोसा खो चुके उम्मीदवारों की बहुलता है। पिछले 15 वर्षों में राज्य की जनता के लूट के गुनाहगार भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और कुशासन के जिम्मेदारों में एक को छोड़ कर सभी को पुनः टिकिट देकर भाजपा ने प्रदेश की जनता को इनसे बदला लेने का अवसर दे दिया है।
उन्होने कहा कि लोकतंत्र में दल की टिकट पाना ही अंतिम नही है जनता का मत अंतिम फैसला करेगा और 12 और 20 नवम्बर को जनता इनसे मुक्ति पाने बटन दबाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India