Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजार में उछाल का रूख

एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजार में उछाल का रूख

नई दिल्ली 20 मई।एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजार में उछाल का रूख है। सेंसेक्‍स में आज एक हजार से अधिक अंकों की वृद्धि हुई।

चुनाव के मतदान पश्‍चात सर्वेक्षण के परिणामों का निवेशकों ने जोरदार स्‍वागत किया है। इन परिणामों के कारण आज मुंबई शेयर बाजार में काफी उत्‍साह  दिखाई दिया। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को संपूर्ण बहुमत मिलने की संभावना काफी सर्वेक्षणों में आने के बाद बाजार में स्‍थानीय निवेशकों ने जोरदार खरीदारी की है। हालांकि डॉलर की तुलना में रूपया 79 पैसे मजबूत होने का प्रभाव भी बाजार पर बताया जा रहा है।

वहीं दूसरी और सेबी और शेयर बाजारों में इस तेजी को ध्‍यान में रखते हुए सावधानी के कदम उठाएं हैं और बाजार की गतिविधियों पर बारीक नजर रखी  है।