Tuesday , January 6 2026

भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र प्रताप को अपने बेडे में किया शामिल

पणजी 05 जनवरी।भारतीय तटरक्षक बल ने पहले स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित प्रदूषण नियंत्रण पोत समुद्र प्रताप को आज अपने बेडे में शामिल किया।

   रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां इस पोत का शुभारंभ किया। श्री सिंह ने कहा कि यह पोत समुद्री प्रदूषण नियंत्रण नियमों को लागू करने, समुद्री कानून प्रवर्तन, खोज और बचाव अभियानों में सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करेगा।

    समुद्र प्रताप भारत की पहली स्‍वदेशी रूप से डिजाइन की गई पॉल्यूशन कंट्रोल वेजल है। और कोस्‍टगार्ड ट्रीट की अबतक की सबसे बड़ी यह पोत है। 4170 टन का डिस्‍प्‍लेसमेंट और 115 मीटर की लंबाई अपने आप में इसकी विशालता को दिखाती है। 22 नॉट्स की स्‍पीड इसकी ऑपरेशनल स्‍ट्रेंथ को दर्शाती है। इसमें एडवांस पॉल्यूशन डिटेंक्‍शन सिस्‍टम, डेडीकेटेड पॉल्‍यूशन रिस्‍पांश बोर्ड्स और आधुनिक फायर–फाईटिंग कैपाबिलिटी भी मौजूद है। जिससे इसकी रीच और इफेक्टिवनेश कई गुना बढ़ जाती है।