Thursday , September 4 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़: स्टील कंपनी में वाहनों को चलवाकर किराया जमा करने वाले कर्मी ने किया लाखों का गबन

छत्तीसगढ़: स्टील कंपनी में वाहनों को चलवाकर किराया जमा करने वाले कर्मी ने किया लाखों का गबन

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कंपनी के वाहनों की देखरेख करने वाले एक शख्स ने वाहनों को चलवाने के बाद किराया कंपनी में जमा न कर उसका गबन कर लिया। शिव शक्ति स्टील प्रा.लि. के संस्थान प्रमुख की रिपोर्ट के बाद पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

विपुल माली नाम के शख्स ने चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया की वह शिव शक्ति स्टील प्रा.लि. में संस्थान प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। विपुल ने बताया कि ऑटोमोबाइल एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत मनीष कुमार 23 साल, निवासी गांव-मखदुमपुर, पोस्ट-गौहरपुर, गया, बिहार को 17 अगस्त 2024 से कंपनी के वाहनों की देखरेख व ट्रांसपोटरों के वाहनों को चलवाकर उनसे उसका किराया वसूल करने का दायित्व सौंपा गया था। मनीष कुमार ने कंपनी के अलग-अलग वाहनों को चलवाने के बाद 01 अप्रैल से 30 जून तक चलवाए गए वाहनों का किराया कंपनी में जमा न कर उसका गबन कर लिया।

15 लाख 39 हजार 469 का हुआ था माल परिवहन का कार्य
अप्रैल, मई, जून 2025 में अवनी कंस्ट्रक्शन से कुल 2,96,391 रुपये, ब्रदर्श रोडवेज से 4,07,071 रुपये, जी.के. ट्रेडिंग से 2,70,307 रपये, रामा ट्रांसपोर्ट एण्ड कंस्ट्रक्शन से 3,90,077 रुपये, सेजल कंस्ट्रक्शन से 1,75,219 रुपये को मिलाकर कुल 15 लाख 39 हजार 469 रुपये माल परिवहन का कार्य किया गया। जिससे संबंधित दस्तावेज कंपनी के अकाउंट डिपार्टमेंट में मनीष कुमार ने हरप्रीत रोड लाइंस के नाम से जमा कराया। कंपनी के वाहनों से होने वाली आय 15 लाख 39 हजार 469 रुपये का सीधा भुगतान हरप्रीत रोड लाइंस से शिव शक्ति स्टील प्रा.लि. के अकाउंट में जमा होनेा था।

11 लाख 35 हजार 86 रुपये का गबन
छानबीन करने पर जानकारी हुई कि मनीष कुमार ने अलग-अलग ट्रांसपोटरों से किसी हरप्रीत सिंह , प्रभा देवी, संजय कुमार सिंह तथा स्वयं के बैंक खाता में पैसा प्राप्त किया। ट्रांसपोटरों को कंपनी के वाहनों को किसी और का वाहन बताकर चलाया गया है, फर्जी तरीके से उसके लिये बिल्टी तैयार की गई। मनीष कुमार ने कंपनी से उक्त तिथियों में 11 लाख 35 हजार 86 रुपये का गबन किया।