Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / लोकसभा के साथ ही चार विधानसभाओं की मतों की गिनती कल

लोकसभा के साथ ही चार विधानसभाओं की मतों की गिनती कल

नई दिल्ली 22 मई।लोकसभा के साथ ही चार राज्‍यों आंध्र प्रदेश,ओडिसा,सिक्किम तथा अरूणाचल प्रदेश विधानसभाओं की कल होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी।

निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार दोपहर तक रूझान मिलने की संभावना है। परिणाम शाम तक आने की उम्‍मीद है। सबसे पहले इलेक्‍ट्रॉनिक डाक मतपत्र और डाक से डाले गए मतों की गिनती होगी।

उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्देश के अनुसार, प्रत्‍येक विधानसभा से पांच मतदान केन्‍द्रों का औचक चयन कर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मतों और मतदान पुष्टि पर्ची मशीन(वीवीपैट) पर्चियों का मिलान किया जाएगा।इससे पहले केवल एक मतदान केन्‍द्र की ईवीएम मतों और वीवीपैट का मिलान किया जाता था।

उच्‍चतम न्‍यायालय ने शत प्रतिशत मतों के मिलान की याचिका कल खारिज कर दी। इससे पहले न्यायालय ने 50 प्रतिशत  मतों के मिलान की याचिका खारिज की थी।

मतगणना केन्‍द्र के सौ मीटर के दायरे में भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।