 रायपुर 22 मई।दूरदर्शन के रायपुर केंद्र द्वारा 23 मई को होने वाली वोटों की गिनती और चुनाव परिणामों पर विशेष कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा।
रायपुर 22 मई।दूरदर्शन के रायपुर केंद्र द्वारा 23 मई को होने वाली वोटों की गिनती और चुनाव परिणामों पर विशेष कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा।
यह विशेष प्रसारण सुबह 07 बजे से आरंभ होगा और अंतिम परिणाम की घोषणा होने तक जारी रहेगा।मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की लोकसभा सीटों के परिणामों पर केंद्रित इस कार्यक्रम को दोनों राज्यों के सभी दूरदर्शन केंद्र प्रसारित करेगें ।
प्रादेशिक समाचार एकांश रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के परिणामों पर आधारित विशेष कार्यक्रम दिनांक 23 मई को अपराह्न 3.30 बजे से 4.00 बजे तक और शाम 6.45 से 7.00 बजे तक प्रसारित होगा।इसी तरह 24 मई को अपराह्न 3.30 बजे से 4.00 बजे तक विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया जायेगा।इन कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार चुनाव परिणामों का विश्लेषण और उन पर अपनी राय व्यक्त करेगें। इसी श्रंखला में लोकसभा चुनाव पर आधारित विशेष समाचार बुलेटिनों का प्रसारण भी दूरदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा किया जायेगा।इनका प्रसारण 23 और 24 मई 2019 को अपराह्न 3 बजे, 4 बजे, शाम 5 बजे और 6.30 बजे किया जायेगा।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					