Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / राहुल ने मोदी को शानदार जीत पर दी बधाई

राहुल ने मोदी को शानदार जीत पर दी बधाई

नई दिल्ली 23 मई।कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी जीत पर बधाई दी है।

श्री गांधी ने आज यहां कांग्रेस मुख्‍यालय में संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि वे नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाए जाने के जनता के फैसले का सम्मान करते हैं।

उन्होने कहा कि..जनता मालिक है और मालिक ने आर्डर दिया है। तो मैं सबसे पहले नरेन्द्र मोदी जी को, बीजेपी को बधाई देना चाहता हूं। अमेठी के नतीजे को मैं कहना चाहूंगा कि.. स्मृति ईरानी जी जीती हैं।उनको मैं बधाई देना चाहता हूं। अमेठी की जनता ने अपना डिसिजन लिया है और मैं उस डिसिजन का रिसपैक्ट करता हूं..।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की कार्य समिति की बैठक में चुनाव के नतीजों की समीक्षा की जाएगी।