Wednesday , October 15 2025

नलवा स्पेशल स्टील लिमिटेड स्क्वायर रेक्टेंगुलर पाइप बनाने लगाएगा संयंत्र

रायपुर 03 मई।नलवा स्पेशल स्टील लिमिटेड ने रायगढ़ के तमनार में लगभग 450 करोड़ रुपए निवेश के साथ स्क्वायर एवं रेक्टेंगुलर पाइप निर्माण हेतु प्लांट लगाने के लिए आज छत्तीसगढ शासन के साथ एम. ओ यू किया।

कम्पनी के विज्ञप्ति के अनुसार इसमें 6,00,000टन प्रतिवर्ष उत्पादन का लक्ष्य रखा गया हैं। नए संयत्र लगाने के लिए छत्तीसगढ सरकार के साथ हुए एम.ओ यू पर शासन की ओर से श्री भुवनेश यादव सचिव वाणिज्य एवं उद्योग और कंपनी की ओर से श्री प्रदीप टंडन ने हस्ताक्षर किए।

श्री टंडन में बताया की प्लांट स्थापित होने और उसके संचालन में क्षेत्र के युवाओं को रोज़गार के नये अवसर प्रदान होंगे और यह उद्योगक्षेत्र के विकास में सहभागी बनेगा।नलवा स्पेशल स्टील जिंदल ग्रुप की सहयोगी कंपनी है |