Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / कुपोषण से कोरवा जनजाति की बच्ची की मौत चिंतनीय- कौशिक

कुपोषण से कोरवा जनजाति की बच्ची की मौत चिंतनीय- कौशिक

रायपुर 08 सितम्बर।छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाया हैं कि मेडिकल कॉलेज में एक डेढ़ वर्षीय कोरवा जनजाति बच्ची की मृत्यु कुपोषण के कारण हो गई है।

श्री कौशिक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केवल कुपोषण को लेकर दिल्ली से रायपुर तक कागजी कार्यशाला में व्यस्त है।वहीं कोरवा जनजाति की डेढ़ वर्षीय बच्ची का मृत्यु समाज के संवर्धन व संरक्षण पर सवाल खड़ा करता है जिसका हम सभी ने संकल्प लिया है।यह जनजाति राष्ट्रपति द्वारा संरक्षित जनजाति है।जिनकी संख्या लगातार कम होने से इनके संरक्षण पर भी सवाल खड़ा होना लाजमी है।इस बच्ची की मौत ने प्रदेश सरकार के कुपोषण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान पूरी तरह से विफल है।

उन्होंने कहा कि इन आठ महीनों में सरकार हर मोर्चे पर विफल है। हमने इन 15 वर्षों में विकास की गति को बढ़ाया है वहीं उस विकास की परिकल्पना को गति देने में सरकार सफल नहीं है।चाहे कुपोषण हो या वनवासियों के विकास की बात हो प्रदेश सरकार केवल कागजी बयानबाजी में व्यस्त है।