
इंदौर, 17 जनवरी।मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप से हुई मौतों के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को इंदौर पहुंचे। उन्होंने निजी बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और परिजनों से बातचीत की।
श्री गांधी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद रहे। इसके बाद राहुल गांधी ने भागीरथपुरा पहुंचकर उल्टी-दस्त के प्रकोप के दौरान जान गंवाने वाली गीता ध्रुवकर (64) और जीवनलाल बरेड़े (80) के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने एक स्थान पर अन्य पीड़ित परिवारों से सामूहिक रूप से भी मुलाकात की।
श्री गांधी के दौरे को देखते हुए इलाके में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे और कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई थी।
इस मौके पर श्री गांधी ने कहा कि देश के अलग-अलग शहरों में इसी तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। साफ पानी उपलब्ध कराना सरकार की बुनियादी जिम्मेदारी है, लेकिन सरकार इस जिम्मेदारी को निभाने में असफल हो रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार को जवाबदेही तय करनी चाहिए और जिन परिवारों ने अपनी जान गंवाई है, उन्हें पूरा मुआवजा और सहायता मिलनी चाहिए।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि पानी की टंकी पर सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से बैंड लगाया गया है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं किया गया। कुछ समय बाद हालात फिर पहले जैसे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग केवल साफ और सुरक्षित पानी की मांग कर रहे हैं, जो पूरी तरह जायज है, और वे इसी मांग के समर्थन में यहां आए हैं।
उल्लेखनीय है कि भागीरथपुरा में दूषित पेयजल से बीमार पड़ने का सिलसिला दिसंबर के अंत में शुरू हुआ था। स्थानीय नागरिकों का दावा है कि इस प्रकोप से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ में प्रस्तुत रिपोर्ट में पांच माह के एक शिशु सहित सात मौतों की पुष्टि की है।
वहीं, महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा किए गए डेथ ऑडिट में संकेत मिले हैं कि कम से कम 15 मौतें इस प्रकोप से किसी न किसी रूप में जुड़ी हो सकती हैं। प्रशासन ने अब तक 21 मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ मौतें अन्य कारणों से हुई हों, लेकिन मानवीय आधार पर सभी प्रभावित परिवारों को सहायता दी जा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India