Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / देश में अभी तक एक लाख 86 हजार सैंपल की हुई जांच

देश में अभी तक एक लाख 86 हजार सैंपल की हुई जांच

नई दिल्ली 12 अप्रैल।देश में अब तक एक लाख 86 हजार कोरोना संदिग्ध नमूनों की जांच हो चुकी है,जिनमें से 7953 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के डॉ.मनोज मुरहेकर ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि अब तक एक लाख 86 हजार नमूनों की जांच हो चुकी है जिनमें से 7953 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।उऩ्होने कोविड-19 के लिए किसी किस्‍म का टीका बनाए जाने के सवाल पर उन्होने कहा कि फिलहाल 40  किस्‍म के टीके विकसित किए जा रहे हैं।

इस बीच मंत्री समूह ने तेरह देशों को, कोविड-19 के इलाज में इस्‍तेमाल होने वाली हाइड्रोक्सिक्‍लोरोक्‍वीन दवा भेजने की मंजूरी दे दी है।