Sunday , January 18 2026

सिंगूर में आज पीएम मोदी की जनसभा, ₹830 करोड़ से अधिक की कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान सिंगूर में ₹830 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे के दूसरे दिन रविवार दोपहर को सिंगूर पहुंचेंगे। वह यहां बंद पड़े टाटा नैनो कार प्लांट की साइट से राजनीतिक संदेश देते हुए विकास और औद्योगिकीकरण का एजेंडा पेश करेंगे।

असम में एक रात रुकने के बाद बंगाल लौटे पीएम मोदी सिंगूर, हुगली में ₹830 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, भूमि-पूजन और फ्लैग ऑफ करेंगे। इसके अलावा, वह यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

टाटा को सिंगूर वापस लाया जाएगा- BJP
सिंगूर का चुनाव प्रतीकात्मक महत्व के कारण किया गया है। करीब दो दशक पहले यहां टाटा प्लांट के विरोध में चलाए गए हिंसक आंदोलन के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन किया था, जिससे टाटा को गुजरात में परियोजना स्थानांतरित करनी पड़ी। भाजपा ने वादा किया है कि अगर सत्ता में आएगी तो टाटा को सिंगूर वापस लाया जाएगा।

बंगाल को मिलेगी कई परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी बालागरह में विस्तारित पोर्ट गेट सिस्टम के लिए भूमि-पूजन करेंगे, जिससे आंतरिक जल परिवहन और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। पीएमओ के अनुसार, यह परियोजना भारी माल परिवहन को भीड़भाड़ वाले शहरी मार्गों से हटाकर सड़क सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करेगी। इसके अलावा, मोदी कोलकाता में 50-यात्री क्षमता वाली इलेक्ट्रिक कैटामरान को भी लॉन्च करेंगे, जिसे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने देश में निर्मित किया है। यह परियोजना हुगली नदी के पास शहरी जल यातायात, इको-टूरिज्म और अंतिम मील यात्री कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी। सिंगूर से तीन अमृत भारत ट्रेनें भी रवाना की जाएंगी, जो कोलकाता को दिल्ली, वाराणसी और चेन्नई से जोड़ेंगी, जिससे बंगाल की रेल कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
शनिवार को पीएम मोदी ने मालदा से राज्य के लिए रेल और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया और हावड़ा-गुवाहाटी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का फ्लैग ऑफ किया। जनसभा में उन्होंने टीएमसी सरकार पर अवैध प्रवासन को लेकर आरोप लगाए, जिसमें उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर घुसपैठ से राज्य की जनसंख्या संरचना बदल गई है और दंगे भड़के हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों के लिए चुनाव अगले कुछ महीनों में होने हैं।