Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / रक्षामंत्री ने नियंत्रण रेखा के समीप अग्रिम चौकियों का किया दौरा

रक्षामंत्री ने नियंत्रण रेखा के समीप अग्रिम चौकियों का किया दौरा

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 18 जुलाई।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्‍मू–कश्‍मीर के कुपवाडा जिले में नियंत्रण रेखा के समीप अग्रिम चौकियों का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से मुलाकात की।

श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि देश को उन बहादुर सिपाहियों पर बहुत गर्व है, जो हर स्थिति में भारत की रक्षा के काम में लगे हैं।इससे पहले श्री सिंह ने अमरनाथ गुफा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।उनके साथ प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत,सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे और जिला प्रशासन के वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित थे।

श्री सिंह ने कल यहां  सेना केअधिकारियों के साथ जम्‍मू-कश्‍मीर की वर्तमान सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी।उन्‍होंने सैन्‍य बलों से कहा कि वे पाकिस्‍तान के किसी भी दुस्‍साहस का मुंहतोड जवाब दें।एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक में रक्षा मंत्री ने सैनिकों से कहा कि वे पाकिस्‍तान के साथ लगी सीमा पर कडी निगरानी रखें।