तिरूपति 10 जून।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्रप्रदेश को विकास के लिए केन्द्र के पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है।
श्री मोदी ने कल शाम यहां जनसभा में कहा कि आंध्र प्रदेश में विकास की अनंत संभावनाएं हैं तथा केन्द्र और राज्य सरकार को प्रदेश को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए मिलकर काम करना होगा।उन्होने कहा कि ..हमारे लिये तो 130 करोड़ देशवासियों की सेवा करने का यह अध्याय प्रारंभ हो चुका है। दिल्ली में भी एक मजबूत सरकार देशवासियों ने बनाई है और आंध्र प्रदेश में भी श्रीमान जगन रेड्डी जी की सरकार को बनाया है। मैं जगन रेड्डी जी को भी अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं और मैं विश्वास दिलाता हूं आंध्र के लोगों को कि भारत सरकार आंध्र के लोगों की भलाई के लिए, आंध्र के विकास के लिए पूरी तरह से संकल्पबद्ध होकर के आपके साथ खड़ी रहेगी..।
उन्होने केवल चुनाव के दौरान ही नहीं बल्कि चौबीसों घंटे जनता की सेवा करने की भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई।उन्होने कहा कि..हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सिर्फ चुनावी जीव नहीं हैं, हम जनता के सुख-दु:ख के साथ जुड़े हुए, भव्य भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध कार्यकर्ताओं की एक समर्पित व्यवस्था हैं। हम चुनाव के बाद भी जन समान्य के सुख के लिए, जन समान्य के जीवन में बदलाव के लिए हमारे प्रयासों में रत्तीभर भी कमी नहीं आने देंगे..।
प्रधानमंत्री ने इससे पूर्व तिरूपति में प्रसिद्ध वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की।