Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / पंजाब की महिलाओं के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही सरकार

पंजाब की महिलाओं के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही सरकार

पंजाब की महिलाओं के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। 

दरअसल, पंजाब में रेशम व्यवसाय से जुड़े कीट पालकों, कारीगरों, सैल्फ हैल्प ग्रुप्स और विशेष रूप से महिलाओं को प्रोत्साहित करने व उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से सिल्क एक्सपो-2024 का आयोजन किया जा रहा है। पंजाब के बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत ने बताया कि यह सिल्क एक्सपो 4 दिसंबर से 9 दिसंबर 2024 तक किसान भवन सैक्टर-35, चंडीगढ़ में आयोजित होगा। 

उन्होंने बताया कि इस एक्सपो का आयोजन सिल्क मार्क ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया और बागवानी विभाग पंजाब के आपसी सहयोग से किया जा रहा है। भगत ने बताया कि इस समारोह में भारत के विभिन्न राज्यों के कारीगर, वायापारी रेशम बोर्ड के पंजीकृत संस्थान और सोसायटियां रेशम से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाएंगे।