Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / पाकिस्तान में तीन आतंकवादियों को पांच वर्ष की सजा

पाकिस्तान में तीन आतंकवादियों को पांच वर्ष की सजा

इस्लामाबाद 01 जून।पाकिस्‍तान की एक अदालत ने आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के आरोप में तीन आतंकवादियों को पांच साल कैद की सज़ा सुनाई है।

अदालत ने इन्हे प्रतिबं‍धित जैश-ए-मोहम्‍मद आतंकी संगठन के लिए रकम एकत्र करने का दोषी पाया गया।

इस संगठन ने कश्‍मीर के पुलवामा में किए गये आत्‍मघाती हमले की जिम्‍मेदारी ली थी, जिसमें 40 सुरक्षाकर्मी मारे गये थे।