Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / बिहार में महागठबंधन सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत किया हासिल

बिहार में महागठबंधन सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत किया हासिल

पटना 24अगस्त।बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है।

आज बुलाए गए विशेष सत्र में श्री नीतीश कुमार के पक्ष में 160 विधायकों ने वोट डाला। भाजपा सदस्यों ने मतदान का बहिष्कार किया। इससे पहले दिन में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

राष्‍ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ विधायक अवध बिहारी चौधरी का नया अध्यक्ष बनना तय है। उन्‍हें अध्‍यक्ष बनाने का फैसला उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई पार्टी विधायकों की बैठक में लिया गया।