Saturday , May 10 2025
Home / MainSlide / दुबई में एक पर्यटक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 17 मरे

दुबई में एक पर्यटक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 17 मरे

दुबई 07जून।यहां एक पर्यटक बस के साइन बोर्ड से टकरा जाने से 17 लोग मारे गये जिनमें आठ भारतीय थे।

भारतीय वाण्जिय दूतावास के अनुसार चालक बस को अल रशिदीया मैट्रो स्टेशन जाने वाली सड़क पर ले गया। जबकि उस सड़क पर बसें नही जा सकती।

इस बस में 31 यात्री थे। ये एक ऊंचे बैरियर से टकरा गई जिससे पीछे वाली खिड़की कट कर गिर गई औऱ बांई तरफ बैठे यात्री मारे गये।