Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में पर्वतीय स्थलों पर पिछले 24 घंटे में हल्का हिमपात

जम्मू-कश्मीर में पर्वतीय स्थलों पर पिछले 24 घंटे में हल्का हिमपात

श्रीनगर 19 अक्टूबर।जम्मू-कश्मीर में पर्वतीय स्थलों पर पिछले 24 घंटे में हल्का हिमपात हुआ है जिसकी वजह से दिन के तापमान में गिरावट आई।

जम्मू संभाग के सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों को जोडने वाले ऐतिहासिक मुगल रोड पर फिसलन की वजह से यातायात रोक दिया गया है। कल शाम से ही पीर की गली और पोशाना में बर्फबारी की वजह से कई वाहन फंस गए। पुलिस और सेना ने करीब नौ बजे वाहनों और यात्रियों को निकालने का काम शुरू किया। राष्ट्रीय राजमार्ग से बर्फ हटा दी गई है लेकिन मार्ग पर फिसलन होने की वजह से यातायात चालू नहीं किया गया है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बादल छाये रहने और हल्की वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है।