Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य समारोह 21 जून को रांची में

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य समारोह 21 जून को रांची में

(फाइल फोटो)

रांची 09 जून।इस वर्ष अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस का मुख्‍य समारोह 21 जून को यहां के प्रभात तारा मैदान में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी समारोह की अगुवाई करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ करीब 35 हजार लोग प्रभात तारा मैदान में योग करेंगे। योग दिवस पर इस वर्ष के कार्यक्रम में पर्यावरण का ख्याल रखा गया है। इसलिए रबड़ वाले योग मैट की जगह खादी के योग मैट का प्रयोग किया जाएगा। 21 जून के कार्यक्रम के एक सप्ताह के पूर्व से ही योग के महत्व के संदेश देने वाले राज्य भर के कार्यक्रम की शुरूआत 15 जून को रन फॉर योग से हो जाएगी।

झारखंड सरकार योग दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिये 15 जून से सप्‍ताह भर के कार्यक्रम आयोजित करेगी।