Tuesday , April 8 2025
Home / MainSlide / मोदी सरकार ही कश्मीेरी पंडितों की अपेक्षाएं कर सकती है पूरी- जितेन्द्र सिंह

मोदी सरकार ही कश्मीेरी पंडितों की अपेक्षाएं कर सकती है पूरी- जितेन्द्र सिंह

जम्मू 10 अक्टूबर।प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍य मंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने कहा है कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार ही कश्‍मीरी पंडितों की अपेक्षाएं पूरी कर सकती है।

श्री सिंह ने कल यहां कश्‍मीरी पंडित सभा में पत्रकारों को पंडित प्रेमनाथ भट्ट पुरस्‍कार प्रदान करते हुए कहा कि कश्‍मीर में कश्‍मीरी पंडितों को पहली प्राथमिकता दी जानी चाहिए। 1989-90 में पंडितों को वहां से भागने पर मजबूर करना कश्‍मीरियत की हत्‍या थी। उन्‍होंने उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार जो भी फैसला लेगी, वह उनके हित में होगा।

उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने अनुच्‍छेद 370 हटाया और यह सब कुछ लोगों की सोच के अनुसार ही हुआ। इसी तरह कश्‍मीरी पंडितों के पुनर्वास का काम भी उनकी आशा के अनुरूप किया जाएगा।