नई दिल्ली 10 जून।केन्द्र ने पश्चिम बंगाल सरकार को कठोर शब्दों में परामर्श दिया है कि राज्य में कानून व्यवस्था तथा शांति और सदभाव बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
गृह मंत्रालय ने राज्य में लगातार जारी हिंसा को देखते हुए यह परामर्श दिया है। सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से राज्य में हो रही लगातार हिंसा से लगता है कि कानून व्यवस्था और लोगों में विश्वास बनाए रखने का तंत्र विफल हो चुका है। राज्य में आम चुनाव के बाद भी हिंसा जारी रहने पर चिंता व्यक्त करते हुए केन्द्र ने राज्य सरकार से कहा है कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए।
राज्य के भांगीपाड़ा, हाटगाछा और उत्तर 24 परगना जिलों में शनिवार को झड़पों में चार लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंसक गतिविधियों में लोगों की जान गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India