वाशिंगटन 28 नवम्बर।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हांगकांग के प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने वाले दो विधेयकों पर हस्ताक्षर किए हैं।
इनके अनुसार देश का विदेश मंत्रालय साल में एक बार यह प्रमाणित करेगा कि हांगकांग अमरीका से अपने विशेष अमेरिकी व्यापार दर्जे को बरकरार रख सकता है। दूसरे बिल में व्यवस्था की गई है कि हांगकांग पुलिस को आंसू गैस और रबर की गोलियां नहीं बेची जा सकेगी।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने एक बयान में कहा कि बिलों को इस उम्मीद से लागू किया जा रहा है कि चीन और हांगकांग के नेता और प्रतिनिधि अपने मतभेदों का शांतिपूर्ण समाधान निकाल सकें।
वहीं दूसरी ओर हांगकांग की सरकार ने नये अमरीकी कानूनों पर निराशा जताई है और कहा है कि यह कानून स्पष्ट रूप से शहर के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करते हैं।