मुंबई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने गुरुवार को उस समय तहलका मचा दिया जब वह रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान मास्क पहनकर उतरे। मुंबई की टीम दिल्ली के खिलाफ मैच खेल रही है। ये मैच एमसीए-बीकेसी मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन जब मुंबई की टीम फिल्डिंग करने उतरी तो उसके कुछ खिलाड़ी चेहरे पर मास्क पहने हुए नजर आए।
मुंबई के अहम खिलाड़ी और भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज सरफराज खान, उनके भाई मुशीर खान और स्पिनर हिमांशु सिंह मैच के तीसरे सेशन के दौरान मास्क पहने हुए नजर आए। ये नजारा देख हर कोई हैरान रह गया।
ये है वजह
खिलाड़ियों ने ये मास्क इसलिए पहने थे क्योंकि मैदान पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है और संभवतः इसकी वजह से आ रही धूल के कारण उन्हें परेशानी हो रही हो। मुंबई का एक्यूआई भी गुरुवार को 160 था जो अनहेल्थी की कैटेगरी में आता है। एक्यूआई के कारण बहुत ही कम देखने को मिलता है कि खिलाड़ी मास्क पहनें। मुंबई के खिलाड़ियों का मास्क पहनने का मुख्य कारण मैदान में हो रहा निर्माण कार्य है।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने मुंबई के तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी से जब खिलाड़ियों के मास्क पहनने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “इसमें कोई मजाक उड़ाने वाली बात नहीं है, लेकिन नई बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहा है और इसी कारण खिलाड़ियों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, इसलिए उन्होंने मास्क पहने।”
ऐसा रहा पहला दिन
मैच का पहला दिन मुंबई के नाम रहा। उसने दिल्ली को पहली पारी में महज 221 रनों पर ढेर कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक हालांकि, उसने भी अपना विकेट खो दिया और 13 रन बनाए हैं। मुंबई की तरफ से मोहित ने पांच विकेट अपने नाम किए। तुषार देशपांडे और शम्सु मुलानी ने दो-दो विकेट लिए। दिल्ली की तरफ से सनत सांगवान ने 218 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India