Thursday , September 18 2025

ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए

सिडनी 09 जनवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए थे।

मेजबान टीम ने 197 रन की बढ़त बना ली है। मार्नस लाबुशेन 47 जबकि स्टीव स्मिथ 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मोहम्मद सिराज़ और रविचन्द्रन अश्विन ने अब तक एक-एक विकेट लिया।

आज भारत की पहली पारी 244 रन पर सिमट गई। शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतकीय पारी खेली।