Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / एनआईए ने गिरफ्तार डीएसपी मामले में कई जगहों पर मारे छापे

एनआईए ने गिरफ्तार डीएसपी मामले में कई जगहों पर मारे छापे

श्रीनगर 02 फरवरी।राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण(एनआईए) के एक दल ने गिरफ्तार किए गए पुलिस उप-अधीक्षक दविंदर सिंह और आतंकी गुटों के साथ उसके कथित संबंधों के सिलसिले में कश्‍मीर में कई स्‍थानों पर छापे मारे हैं।

दविंदर सिंह को 11 जनवरी को दक्षिण कश्‍मीर में श्रीनगर, जम्‍मू राष्‍ट्रीय राजमार्ग से उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह दो आतंकियों  नवीद बाबू और रफी अहमद को अपनी कार में ले जा रहा था।

सूत्रों ने  बताया कि शोपियां जिले में कई स्‍थानों पर ये छापे मारे गए। सूत्रों ने बताया कि हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी आदिल पाला और दविंदर सिंह के साथ गिरफ्तार किए गए आतंकी रफी अहमद के घरों पर ये छापे मारे गए।