Tuesday , November 5 2024
Home / MainSlide / केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किर्गिज़स्तान के साथ शोध से जुड़े एमओयू को दी मंजूरी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किर्गिज़स्तान के साथ शोध से जुड़े एमओयू को दी मंजूरी

नई दिल्ली 13 जून।केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किर्गिज़स्तान के बीच जीवविज्ञान और औषधि के क्षेत्र में मिलकर शोध करने से जुड़े समझौता ज्ञापन को भी मंजूरी दी है।

इस समझौता ज्ञापन के जरिए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात सैनिकों की शारीरिक और मानसिक स्थिति को समझने और इनसे जुड़ी बीमारियों को योगाभ्यास, जड़ी-बूटियों और पोषक पदार्थों के उपयोग के जरिए बीमारियों का इलाज करने में मदद मिलेगी।

मंत्रिमंडल ने भारत और किर्गिज़स्तान के बीच मौसम विज्ञान से जुड़े समझौता ज्ञापन को भी मंजूरी दे दी।मंत्रिमंडल ने भारत और थाईलैंड के बीच खगोल विज्ञान, खगोल भौतिकी और वायुमंडल विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े समझौता ज्ञापन को भी मंजूरी दी।