Sunday , September 28 2025

शंघाई सहयोग संगठन ने की आतंकवाद के सभी रूपों और प्रकारों की कड़ी निन्दा

बिश्‍केक 14 जून।शंघाई सहयोग संगठन के सदस्‍य देशों के प्रमुखों ने आतंकवाद के सभी रूपों और प्रकारों की कड़ी निन्‍दा की है।

शिखर सम्‍मेलन में नेताओं ने अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग सुदृढ़ करने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे का राजनीतीकरण नहीं किया जाना चाहिए और इस संबंध में दोहरे मानदंड भी नहीं अपनाये जाने चाहिए। उन्‍होंने अंतर्राष्‍ट्रीय आतंकवाद को लेकर विस्‍तृत संधि के बारे में आम राय कायम करने की आवश्‍यकता पर जोर दिया। सम्‍मेलन में इस बारे में एक संयुक्‍त घोषणा भी जारी की गयी।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी समेत शंघाई सहयोग संगठन के सदस्‍य देशों के प्रमुखों ने आज पूर्ण अधिवेशन को संबोधित किया। अपने भाषण में श्री मोदी ने आतंकवाद को जड़ से समाप्‍त करने के लिए विश्‍व समुदाय से एकजुट होकर प्रयास करने को कहा।