Friday , January 24 2025
Home / देश-विदेश / लखनऊ में स्कूटी पर आपत्तिजनक हरकत करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

लखनऊ में स्कूटी पर आपत्तिजनक हरकत करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

लखनऊ के हजरतगंज में स्कूटी पर आपत्तिजनक हरकत करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, युवक के साथ मौजूद युवती के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा था । वीडियो में चलती स्कूटी पर लड़का-लड़की किस करते हुए दिख रहे थे।

इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र के मुताबिक सीसी कैमरों की फुटेज से स्कूटर का नम्बर निकाला गया। जिसकी मदद से चिनहट गणेश नगर निवासी विक्की को पकड़ा गया। आरोपी चिनहट में ही कपड़े की दुकान चलाता है। मंगलवार को वह महिला मित्र के साथ घूमने के लिए निकला था। दोनों लोग हजरतगंज पहुंचे। मुख्य मार्ग पर पहुंचने के बाद विक्की के कहने पर युवती उसके साथ अशोभनीय तरीके से बैठ गई। इस हरकत का वीडियो राहगीरों ने रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। जिसके सामने आते ही पुलिस ने स्कूटर नम्बर के आधार पर आरोपी विक्की को दबोच लिया।