Thursday , November 7 2024
Home / MainSlide / पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त कराने के प्रयास जारी

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त कराने के प्रयास जारी

कोलकाता 16 जून।पश्चिम बंगाल में डॉक्‍टरों की सात दिन से जारी हड़ताल समाप्‍त कराने के प्रयास जारी है।हड़ताल के कारण राज्‍य के सरकारी अस्‍पतालों में आपात सेवाओं को छोड़कर ओ पी डी समेत सभी अन्‍य सेवाएं बंद हैं।

हड़ताली डॉक्‍टरों के प्रवक्‍ता ने कल शाम यहां बताया कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं। ये डॉक्टर अस्पतालों में अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर अड़े हैं जिसके कारण गतिरोध बना हुआ है।

हड़ताल को लेकर राज्‍य सरकार पर दबाव बढ़ रहा है क्‍योंकि सरकारी अस्‍पतालों के बड़ी संख्‍या में डॉक्‍टरों ने त्‍यागपत्र दे दिया है। पश्चिम बंगाल के डॉक्‍टरों के साथ एकजुटता व्‍यक्‍त करने के लिए देश भर में जूनियर डॉक्‍टर सांकेतिक हड़ताल पर हैं।

सोमवार की रात को कोलकाता के एन आर एस अस्‍पताल में एक मृत मरीज के रिश्‍तेदारों के हमले में दो जूनियर डॉक्‍टरों के घायल होने के बाद डाक्‍टरों ने हड़ताल शुरू की थी।