रायपुर 16 जून।राजधानी में जिला बाल संरक्षण अधिकारी रायपुर द्वारा जिले में बाल श्रम निषेध सप्ताह अंतर्गत के विभिन्न फैक्ट्रियों और उद्योगों में दबिश देकर 51 बाल श्रमिकों को छुड़ाया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अशोक पाण्डेय ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग के बाल संरक्षण इकाई, श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन, बचपन बचाओं की टीम द्वारा बाल श्रम निषेध सप्ताह के दौरान सघन निरीक्षण किया गया।
उन्होने बताया कि जिले के उरला, सिलतरा, आरंग, मंदिर हसौद, भनपुरी, टाटीबंध, हीरापुर और संतोषी नगर इलाक से 18 वर्ष से कम उम्र के 24 बालक तथा आज आमासिवनी के सड्डू इलाके में बिस्कुट फैक्ट्ररी से 27 बालकों को वहां से छुड़ाते हुए सीडब्ल्युसी के समक्ष भेजा गया है। जहां से बालकों को बालगृह काउसलिंग हेतु भेजा जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India