रायपुर 17 जून। 17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया।राज्यसभा की बैठक बृहस्पतिवार से होगी। यह सत्र 26 जुलाई तक चलेगा।
नई लोकसभा का पहला सत्र होने के कारण इसमें मुख्य रूप से नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाने, लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और केन्द्रीय बजट से संबंधित वित्तीय कार्यवाही होगी। बजट सत्र के दौरान लोक सभा के 30 बैठकें और राज्य सभा की 27 बैठकें होंगी।
लोक सभा अध्यक्ष का चुनाव बुधवार को, जबकि राष्ट्रपति गुरूवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। वहीं पांच जुलाई को बजट पेश किया जाएगा। 16वीं लोक सभा के कार्यकाल समाप्त होने के कारण 46 विधेयकों की अवधि समाप्त हो गई थी जो विभिन्न चरणों में दोनों सदनों के समक्ष प्रस्तावित थे। इनमें से कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को पुन: संसद के पटल पर रखा जाएगा।
इसके अलावा सत्र के दौरान संसद में तीन तलाक विधेयक के अलावा केन्द्रीय शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक कैडर आरक्षण विधेयक और आधार अधिनियम से संबंधित विधेयक पेश किए जाएंगे।