रायपुर 18 जून।पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी के निर्देश पर सूरजपुर जिले में चंदौरा थाना क्षेत्र में ट्रकों से अवैध वसूली के आऱोप में निलंबित कर दिया गया है।
श्री अवस्थी को सूरजपुर जिले में चंदौरा थाना क्षेत्र में ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत मिली थी जिस पर उऩ्होने पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा को तत्काल जांच के निर्देश दिये थे। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा की गई जांच में शिकायत प्रथम दृष्टया घटना सही पाई गई। इसके बाद थाना प्रभारी रघुबीर सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है पुलिस महानिदेशक श्री अवस्थी ने 13 जून को प्रदेश के थाना प्रभारियों के सम्मेलन में स्पष्ट निर्देश दिया था कि पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार और अवैध वसूली बर्दाश्त नही कि जायेगी और इसमें संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India