Friday , September 19 2025

महंत ने अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के निर्णय पर रमन का जताया आभार

रायपुर, 29 अगस्त।छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह द्वारा नवीन विधानसभा परिसर में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 25 फीट ऊँची आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के निर्णय का हार्दिक स्वागत और आभार व्यक्त किया है।

    डॉ. महंत ने इस निर्णय को “हर्ष और गर्व का विषय” बताते हुए कहा कि यह कदम संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि, “यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों के लिए सामाजिक न्याय, समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रेरणा बनी रहेगी।”

  उल्लेखनीय है कि डॉ. महंत ने गत 30 मई को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर यह सुझाव दिया था। उन्होंने कहा कि उनके सुझाव को सकारात्मक रूप से संज्ञान में लेकर सार्थक निर्णय लिया गया है, इसके लिए वे डॉ. रमन सिंह के प्रति हृदय से धन्यवाद व्यक्त करते हैं।

डॉ. महंत ने कहा, “यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा में डॉ. अंबेडकर को यह सम्मानजनक स्थान प्राप्त हुआ है। इससे विशेष रूप से सतनामी समाज सहित पूरे छत्तीसगढ़ को गौरव की अनुभूति हुई है।”

 उन्होंने आगे कहा कि इस पहल से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे ‘संविधान रक्षा अभियान’ को भी प्रत्यक्ष समर्थन मिला है। यह निर्णय न केवल विधानसभा की गरिमा को बढ़ाता है, बल्कि संविधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का भी सशक्त संदेश देता है।