Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / सीजीएमएससी के पूर्व प्रबंध संचालक के विरूद्ध ईओडब्लू जांच की अनुमति

सीजीएमएससी के पूर्व प्रबंध संचालक के विरूद्ध ईओडब्लू जांच की अनुमति

रायपुर 18जून।छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के पूर्व प्रबंध संचालक बी.  रामाराव के विरूद्ध राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो को जांच की अनुमति दे दी है।

रामाराव के खिलाफ छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक के पद पर रहते हुए डॉटा फाइल में छेड़छाड़ एवं कुछ विशेष सप्लायरों को लाभ पहुंचाने की शिकायत की गई थी।

राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 यथा संशोधित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 17(क) के तहत इस शिकायत की जांच के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से अनुमति मांगी थी। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए ईओडब्लू को जांच की अनुमति दे दी है।