Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने नौ आंतकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने नौ आंतकियों को मार गिराया

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 05 अप्रैल।जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों के दौरान नौ आंतकियों को मार गिराया है।इस दौरान तीन सैनिक भी शहीद हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घुसपैठरोधी अभियान के तहत, उत्‍तरी कश्‍मीर के केरन सेक्‍टर में सेना ने खराब मौसम का फायदा उठाकर नियंत्रण-रेखा पार करने की कोशिश कर रहे पांच आतंकियों को ढेर कर दिया। हालांकि, इस अभियान में तीन सैनिक भी शहीद हो गए और दो अन्‍य गंभीर रूप से घायल हैं।

खराब मौसम के बावजूद हताहतों को घटनास्‍थल से निकाल लिया गया है। इलाके में सेना का अभियान जारी है। इससे पहले, सेना ने कल दक्षिणी कश्‍मीर के कुलगाम जिले में बाटपुरा इलाके में नागरिकों की हत्‍या में शामिल चार आतंकियों को मार गिराया था।