Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण आज भी जारी

लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण आज भी जारी

नई दिल्ली 18जून।लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण आज दूसरे दिन भी जारी है।

राजस्थान, सिक्किम, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना और अन्य राज्यों के सांसदों ने शपथ ली। महत्वपूर्ण सांसदों में भारतीय जनता पार्टी के ओम बिड़ला, राज्यवर्धन राठौड़, सन्नी देयोल, कांग्रेस के कार्ति चिदम्बरम और मनीष तिवारी, डीएमके पार्टी  के ए0 राजा और कणिमोई, समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव तथा ए आई एम आई एम के असद-उद-द्दीन ओवेसी शामिल हैं।

सदस्यों ने अंग्रेजी, हिन्दी और तमिल, तेलुगु, पंजाबी, नेपाली और उड़िया सहित स्थानीय भाषाओं में भी शपथ ली। अस्थाई अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने इन सदस्यों को शपथ दिलाई।

कल 17वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान प्रधानमंत्री और सदन के नेता नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और अनेक केन्द्रीय मंत्रियों और सदस्यों ने शपथग्रहण की।