Thursday , December 12 2024
Home / MainSlide / मतदाता सूची में नाम जुड़वाने अगले सप्ताह भी मतदान केंद्रों में लगेंगे विशेष शिविर

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने अगले सप्ताह भी मतदान केंद्रों में लगेंगे विशेष शिविर

(प्रतीकात्मक फोटो)

रायपुर, 12 अगस्त।छत्तीसगढ़ में विधानसभा के आम चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की कार्यवाही जारी है।इसके तहत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने अगले सप्ताह भी 19 अगस्त और 20 अगस्त को मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगेंगे।

     राज्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज यहां बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने आज भी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित किया गया और कल 13 अगस्त को भी यह विशेष शिविर लगेगा।इन विशेष शिविर तिथियों को राज्य भर में सभी मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल अधिकारियों एवं अभिहित अधिकारियों को आवेदन प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया है।शनिवार एवं रविवार को अधिकांश संस्थानों में अवकाश रहता है इसलिए जो भी नागरिक अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं वे कार्यालयीन समयावधि में बूथ जाकर अपने बूथ लेवल अधिकारी की सहायता से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

      उन्होने बताया कि ने बताया कि जो नागरिक किसी कारणवश बूथ जाकर अपना आवेदन नहीं कर सकते हैं उन्हें ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप एवं वोटर सर्विस पोर्टल की सुविधा प्रदान की गई है।उन्होने यह भी बताया कि मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने पुनरीक्षण के दौरान सभी जिलों एवं विधानसभाओं में सघन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस दौरान छूटे हुए युवा, नागरिकों एवं समाज के वंचित वर्गों को अधिक से अधिक जागरूक कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने के प्रयास किए जाएँगे।