प्रयागराज 18 जून।उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की एक विशेष अदालत ने अयोध्या में 5 जुलाई, 2005 में राम जन्मभूमि परिसर में हुए विस्फोट मामले के चार अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
अदालत ने एक अभियुक्त मोहम्मद अजीज को बरी कर दिया है।अदालत ने दोषियों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
पांच जुलाई 2005 को पांच आतंकवादियों ने राम जन्मभूमि परिसर में आधुनिक हथियारों, रॉकेट लांचर और ग्रनेड से हमला किया था।सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते यह आतंकवादी अपने उद्देश्य में कामयाब नहीं हो सके और पांचों को वही मार गिराया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले में इन पांचों को आतंकवादियों को हथियार और वाहन उपलब्ध कराने तथा षड्यंत्र रचने में सहयोग करने के लिए जुर्म में गिरफ्तार किया था। इस मुकदमे में 63 गवाह पेश किए गए।