Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / मोदी एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर कल राजनीतिक दलों के साथ करेंगे बैठक

मोदी एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर कल राजनीतिक दलों के साथ करेंगे बैठक

नई दिल्ली 18 जून।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी एक राष्‍ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर संसद में जनता का प्रतिनिधित्‍व करने वाले राजनीतिक दलों के अध्‍यक्षों के साथ कल यहां बैठक करेंगे।

इस बैठक में 2022 में भारत की स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष के सिलसिले में होने वाले समारोहों और इस साल महात्‍मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह के बारे में भी विचार किया जाएगा। बैठक की कार्यसूची में संसद की उपयोगिता बढ़ाने और देश में विकास-आकांक्षी जिलों में प्रगति के बारे में भी चर्चा होगी।

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में भाग नहीं लेंगी। सुश्री बनर्जी ने इस संबंध में संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी को लिखे पत्र में कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर श्‍वेत-पत्र तैयार करना चाहिए।उन्‍होंने कहा कि राजनीतिक दलों को इस मुद्दे पर अपना विचार व्‍यक्‍त करने के लिए पर्याप्‍त समय दिया जाना चाहिए।